लातेहार, जनवरी 25 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की माल्हन पंचायत के केकराही गांव में शनिवार की देर रात डीजे बंद कराने को लेकर एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। घायल युवक की पहचान सुनील ठाकुर (पिता स्व. भोला ठाकुर) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के बाद सुनील देर रात करीब 11 बजे डीजे बंद कर रहा था, इसी बात को लेकर शराब के नशे में धुत 3-4 युवकों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट में उसके सिर व शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। किसी तरह जान बचाकर वह वहां से भाग निकला। उे प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...