आगरा, मई 29 -- गर्मी के इस मौसम में इन दिनों ट्रांसफार्मर जबाव देने लगे हैं। जिससे आपूर्ति गड़बड़ाने लगी है। बीती रात भी शहर के सोरों गेट क्षेत्र में पुलिस चौकी के निकट लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। काफी देर तक ट्रांसफार्मर से आग की लपटें उठतीं रही। इससे आसपास के लोगों व पुलिस चौकी में मौजूद पुलिस कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। काफी देर बाद ट्रांसफार्मर से आग की लपटें शांत हो सकीं। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। ट्रांसफार्मर जलने के बाद क्षेत्र की आपूर्ति भी ठप हो गई और गर्मी की वजह से लोगों को तमाम दिक्कतें हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...