पूर्णिया, नवम्बर 10 -- धमदाहा, एक संवाददाता।शनिवार की रात 9.45 बजे धमदाहा पुलिस ने क्षेत्र के दमगड़ा गांव से एक फॉर्च्यूनर कार सहित पांच गाड़ी को जब्त किया। गाड़ी के साथ पुलिस चार व्यक्ति को भी थाना लेकर लाई। इनमें दो लोगों के शराब पीने की पुष्टि होने पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाहर से आए लोगों के द्वारा मारपीट करने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पांच गाड़ी को जब्त किया था। ग्रामीणों के द्वारा वाहन के साथ चार लोगों को भी बैठा कर रखा गया था। जिसमें से धमदाहा दक्षिण टोल के पप्पू सिंह उर्फ बौआ सिंह एवं पंकज यादव सहित दो अन्य को पुलिस धमदाहा लेकर आई। बौआ सिंह एवं पंकज यादव को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया हैं। जब्त गाड़ी में मिले प्रचार-प्रसार सा...