प्रयागराज, जून 23 -- प्रयागराज जोन गंगानगर की पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के उद्देश्य से रविवार की देर रात व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत के निर्देश पर एकसाथ 12 थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर 330 संदिग्धों से पूछताछ और 426 वाहनों की जांच की। यातायात नियमों का उल्लंघन करने में 26 वाहनों का चालान किया गया। वहीं, एक ट्रक और एक बाइक को सीज भी किया गया। सरायइनायत पुलिस ने दो शातिर को चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया। अभियान में हंडिया, सरायममरेज, उतरांव, बहरिया, फूलपुर, मऊआइमा, सोरांव, होलागढ़, नवाबगंज, थरवई, सरायइनायत व फाफामऊ थाने की पुलिस टीम शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...