आगरा, मई 16 -- थाना क्षेत्र में दरियावगंज-बल्लूपुर रेलवे स्टेशन के मध्य मेघपुर गांव के समीप बीती देर रात एक युवती चलती ट्रेन से गिर गया। उसे घायलावस्था में पुलिस ने पटियाली सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त के बाद मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार की देर रात की है। मेघपुर गांव के समीप रेलवे लाइन किनारे एक युवक के घायलावस्था में पड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर क्राइम रामदास यादव ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी ली तो बताया गया कि कानपुर से मथुरा जा रही ट्रेन से यह युवक गिरा। मृतक...