आगरा, अगस्त 13 -- पटियाली। थाना क्षेत्र के नगला मुंशी में बीती देर रात अचानक एक मकान की दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में घर में सो रहे तीन लोग दब गए। जिन्हें बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इनमें से दो घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि एक घायल का उपचार सीएचसी पर जारी है। घटनाक्रम के अनुसार नगला मुंशी गांव निवासी प्रभु कश्यप पुत्र जबर सिंह अपने परिवार के साथ सोमवार की रात घर में सो रहे थे। तभी अचानक उनके घर की दीवार गिर पड़ी। अचानक गिरी इस दीवार के मलबे में घर में सो रहे 45 वर्षीय प्रभु कश्यप पुत्र जबर सिंह, उनकी पत्नी 40 वर्षीय किरन, 4 वर्षीय कालू पुत्र प्रभु कश्यप दब गए। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और मलबा हटाकर सभी घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को उपचार के लिए पटियाली सीएचसी लाय...