नोएडा, नवम्बर 16 -- ग्रेटर नोएडा। पंचशील हाइनिस सोसाइटी में देर रात तक संगीत बजाने को लेकर शनिवार रात को विवाद हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की गई है। आरोप है कि बिना अनुमति के कार्यक्रम किया गया। सोसाइटी में रहने वाले राम मोहन, निम्न प्रसाद और भास्कर ने बताया कि परिसर में लोग को और बच्चों की सुविधा खेलने कूदने के लिए पार्क का निर्माण किया गया है, जिस पर पिछले दो हफ्ते से बिना अनुमति के कार्यक्रम चल रहे हैं। रोज रात दो बजे तक तेज आवाज में संगीत कार्यक्रम होता है। इससे लोगों को सोने में दिक्कत होती है। शनिवार रात को भी विरोध जताया तो दूसरे पक्ष द्वारा हंगामा किया। साथ ही, पुलिस से शिकायत की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...