आगरा, नवम्बर 23 -- ढोलना थाना क्षेत्र के नगला मोती गांव में बीती देर रात करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। करंट लगने के बाद परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के मुताबिक नगला मोती गांव निवासी 24 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र मुन्ना लाल दिल्ली में मजदूरी करता था। गत दिवस वह अपने घर पर आया। मध्य रात्रि बाद करीब पौने दो बजे उसने बिजली बोर्ड में लगे स्विच को ऑन करने का प्रयास किया, तभी अचानक उसे करंट लग गया। करंट की चपेट में आते ही धमेंद्र ने चीखपुकार की। अचानक आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़कर पहुंच गए और उसे करंट से मुक्त किया। तब तक उसकी हालत गंभीर हो चुकी थी। परिवार के लोग रात में ही धर्मेंद्र क...