मुंगेर, अक्टूबर 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि बुधवार की देर रात्रि में जमालपुर की कुल 19 काली प्रतिमाएं विसर्जन शोभा बारी बारी सड़कों पर निकली। इससे पूर्व आदर्श थाना जमालपुर के एसएचओ राजेश कुमार की अगुवाई में शहर में फ्लैग मार्च निकाली गयी। करीब 100 लाठी पार्टी जवानों के साथ जुबलीवेल, अवंतिका मोड़, सदर बाजार, वलीपुर रोड, खलासी मोहल्ला, केशोपुर रोड, जमालपुर धरहरा रोड, ईदगाह रोड, फरीदपुर आदि जगहों पर पैदल मार्च किया और काली विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी। इधर, केंद्रीय प्रतिमा विसर्जन समिति के अध्यक्ष सनम कुमार की अगुवाई में जुबली वेल चौक पर शिविर लगाया गया। तथा रात्रि 9 बजे प्रतिमाओं को कताबद्ध करने में समिति के लोग जुटे दिखे। जमालपुर में धूमधाम से मनी गोवर्धन पूजा, 800 भक्तों के बीच अन्नकूट प्रसाद का वितर...