पीलीभीत, जून 1 -- पीलीभीत। ललौरीखेड़ा में स्वास्थ्य केंद्र पर सुबह साढ़े दस बजे तक स्वास्थ्यकर्मी नहीं पहुंचे। दवा काउंटर से लेकर चिकित्सक आदि का इंतजार करते लोगों ने सीएमओ को जानकारी दी। रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर समय से चिकित्सकों के न पहुंचने के बारे जानकारी पर सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि बीएड परीक्षा व उर्स के चलते कुछ स्टाफ की ड्यूटी लगी है। दांत उठा दर्द, स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विधायक पीलीभीत। खमरिया पुल के पास परम श्री अक्रिय धाम में महामंडलेश्वर/विधायक स्वामी प्रवक्तानंद के दांत में तेज दर्द उठने पर कुकरीखेड़ा के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मुस्तैद मिले चिकित्सक व स्टाफ ने विधायक का परीक्षण कर उपचार किया। उपरांत उन्हें दवा देकर रवाना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...