जमशेदपुर, अप्रैल 24 -- उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बुधवार को समाहरणालय स्थित नीलाम पत्र शाखा और कोषागार कार्यालय का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को लंबित कार्यों के निष्पादन में तेजी लाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नीलाम पत्र कार्यालय में न्यायालय के माध्यम से बकाएदारों को सूचित करने, वसूली के लिए नोटिस जारी करने और राशि वापसी नहीं होने की स्थिति में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने लंबित वादों की अद्यतन स्थिति से न्यायालय को अवगत कराने, बड़े बकाएदारों की सूची उपलब्ध कराने, समय पर पैरवी, रजिस्टर मिलान और अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने जैसे कार्यों को प्रभावी ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सर्टिफिकेट होल्डर द्वारा प्राप्त राशि की सूचना न्यायालय को समय से दी जाए और अधियाचना से पूर...