सहरसा, जनवरी 17 -- कहरा, एक संवाददाता। नरक निवारण चतुर्दशी के अवसर पर शुक्रवार को देवना स्थित वानेश्वरनाथ महादेव मन्दिर परिसर में आयोजित एक दिवसीय मेला के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है। जानकारी के अनुसार देवना स्थित वानेश्वर नाथ स्थान में द्वापर युग से ही नरक निवारण चतुर्दशी के दिन एक दिवसीय मेला की शुरुआत किया गया था। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माघ माह के कृष्ण पक्ष के नरक निवारण चतुर्दशी को के दिन व्रत रख महादेव की पूजा अर्चना करने से इंसानों के सारे पाप खत्म हो नरक से मुक्ति मिलती है। भगवान भोलेनाथ की विशेष कृपा बनी रहती है। नरक निवारण चतुर्दशी के दिन सभी श्रद्धालु उपवास रख महादेव की पूजा करते है। द्वापर युग में प्रहलाद के पौत्र बानासूर द्वारा देवना स्थित वाणेश्वर नाथ शिवलिंग का स्थापना किया गया था। सिद्ध पीठ के रूप में इसका मान्यत...