प्रयागराज, फरवरी 18 -- महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता काशी-तमिल संगमम फेज तीन के तहत तमिलनाडु से वाराणसी आए पर्यटकों का दूसरा दल भी प्रयागराज महाकुम्भ में आया। दिव्य कुम्भ रिट्रीट सेक्टर 22 में पहुंचा। काशी-तमिल संगमम के प्रतिभागी सुबह संगम पहुंचे। जहां उन्होंने परंपरागत रीति से महाकुम्भ का पुण्य स्नान और पूजन-अर्चन किया। इस दौरान पूरे रास्ते मंत्रोच्चारण करते रहे। प्रतिभागियों ने संगम स्थित ऐरावत घाट पर स्नान कर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त की। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से संस्कृति-पांडुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। जिला प्रशासन की ओर से नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह, आईआरसीटीसी के नवनीत गोयल, संस्कृति विभाग के राकेश कुमार वर्मा व हरिश्चंद्र दुबे भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। संगम स्नान व पूजन-अर्चन के उपरांत ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.