पीलीभीत, जुलाई 2 -- पीलीभीत, वरिष्ठ संवाददाता। टनकपुर बरेली हाईवे पर स्थित संतोषी माता मंदिर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर व नायब तहसीलदर समेत पुलिस ने यहां पहुंच कर जानकारियां ली। प्रशासनिक समिति का गठन कर मंदिर की देखरेख तय की जाएगी। पिछले दिनों मंदिर में रखरखाव को लेकर यहां दो पक्षों में तनातानी हुई थी। एक पक्ष का सोसायटी रजिस्ट्रेशन पिछले दिनों बरेली से निरस्त किया जा चुका है। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में यहां ताला हटवा कर पूजा पाठ शुरू करा दिया गया था। गली मोहल्ले वाले भक्त जन ही यहां व्यवस्थाओं को देख रहे थे। मंदिर में पूजा-अर्चना होने के बाद के अब सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर और नायब तहसीलदार प्रखर सिंह मय पुलिस के मंदिर परिसर पहुंचे। यहां मौजूद जिम्मेदारों से बात चीत की। तय हुआ कि सिटी मजिस्ट्रेट प्रशसा...