नई दिल्ली, जनवरी 31 -- Google Pixel फैन्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अब अपने पॉपुलर ईयरबड्स मॉडल को दो नए कलर्स में ला रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, गूगल जल्द ही अपने Pixel Buds 2a के कलर लाइनअप को बढ़ा सकता है। एंड्रॉयड हेडलाइन्स ने ऑफिशियल दिखने वाली रेंडर इमेज पब्लिश की हैं, जिनमें ईयरबड्स दो नए कलर ऑप्शन में दिखाए गए हैं, जिन्हें पहले से मौजूद हेजल और आइरिस कलर वेरिएंट के साथ लाइनअप में जोड़े जाने की उम्मीद है। Pixel Buds 2a को पिछले साल अगस्त में 12,999 रुपये कीमत और दो कलर्स (हेजल और आइरिस) में लॉन्च किया गया था। अभी भी यह फ्लिपकार्ट पर इसी कीमत में मिल रहे हैं। उम्मीद है कि नए कलर वेरिएंट की कीमत भी इतनी ही होगी।सॉफ्ट पिंक और लाइट ग्रे फिनिश हालांकि, गूगल ने ऑफिशियल नामों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि नए शेड्स रूमर्ड Pix...