सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- पिपराही।सावन मास के प्रथम रविवार को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीङ जुटेगी।श्रावणी मेला शुरू होते ही प्रतिदिन श्रद्धालु देकुली धाम पहुंच कर भुवनेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं।वहीं रविवार तथा सोमवार को भक्तजन तथा कावरियों की भारी भीङ उमङती है। श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। महिला एवं पुरुष श्रद्धालु के कतारबद्ध जलाभिषेक करने के लिए बैरकेटिंग किया गया है।महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर मंदिर परिसर में जाने के लिए अलग-अलग गेट बनाया गया है। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा से लगातार निगरानी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...