सीतामढ़ी, जनवरी 1 -- पिपराही। देकुली धाम स्थित भुवनेश्वर महादेव मंदिर में नये साल के अवसर पर गुरुवार को भक्तो की भीङ जुटेगी। मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा परिसर की साफ-सफाई कर इसे आकर्षक बनाया गया है।वहीं जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर आवश्यक तैयारी की जा रही है।श्रद्धालु बागमती नदी के डुब्बा घाट से जलबोझी कर शिव लिंग पर अर्पित करते हैं।जलाभिषेक करने के लिए आसपास के भक्तों के अलावा दूर दराज के लोग भी पहुंचते हैं।और पूजा अर्चना कर नये साल का शुभारंभ करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...