दरभंगा, जुलाई 19 -- दरभंगा। लनामिवि के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम वीमेंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को जीवन कौशल, नेतृत्व और दृढता विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. निर्मल कुमार ने दृढ़ता को आत्म अभिव्यक्ति का प्रभावी गुण बताते हुए कहा कि यह गुण व्यक्ति में अपने विचारों, भावनाओं और अधिकारों को बिना झिझक व बिना किसी के अपमान बोध के स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त करने की क्षमता प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि संप्रेषण कौशल, समय प्रबंधन, निर्णय क्षमता, भावनात्मक बुद्धिमत्ता और संघर्ष समाधान सरीखे कौशल किसी भी व्यक्ति को जीवन में सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। सीएसआईआर-एडवांस्ड मटेरियल्स एंड प्रोसेसेज़ रिसर्च इंस्टीट्यूट, भोपाल के सेवानिवृत वैज्ञानिक प्रो. मुरारी प्रसाद ने वैज्ञानिक द...