नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी समेत समूचे उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शुक्रवार को दृश्यता बेहद कम होने के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 79 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इनमें दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। इसके अलावा 150 से अधिक उड़ानों का परिचालन तय समय से देरी से हुआ। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उड़ानें प्रभावित होने पर इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि दिल्ली के साथ-साथ अमृतसर, जालंधर और मध्य प्रदेश के जबलपुर जैसे शहरों में भी सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण उड़ानों के समय में बदलाव करना पड़ रहा है। कई विमानों के समय में भी बदलाव करना पड़ा है। एयरपोर्ट और एयरलाइंस प्रशासन का कहना है कि यात...