प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह के दूसरे दिन रविवार को पूरा परिसर सांस्कृतिक उल्लास से सराबोर रहा। दीप प्रज्ज्वलन और मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में छात्राओं ने महाविद्यालय की गरिमा के अनुरूप कुलगीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि महिला समाज कल्याण एवं बाल पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्या ने कहा कि स्वामी दयानन्द सरस्वती के विचार आज भी सार्थक और प्रासंगिक हैं। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में समाज की कुरीतियों को दूर कर नया मार्ग प्रशस्त किया। मंत्री ने छात्राओं से कहा कि यदि लक्ष्य दृढ़ संकल्प के साथ निर्धारित किया जाए तो सफलता की राह में कोई भी शक्ति बाधा नहीं बन सकती। साथ ही उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि समाज से दहेज प्रथा जैसी कुरीतियों को...