भभुआ, अक्टूबर 7 -- (पेज तीन) भगवानपुर। प्रखंड के रामगढ़ गांव के मतदाता विधानसभा चुनाव में पुराने मतदान केंद्र मध्य विद्यालय के बदले माध्यमिक उच्च विद्यालय के नये भवन में बनाए गए बूथ पर वोट डालेंगे। बीडीओ अंकिता शेखर ने बताया कि इस रामगढ़ बूथ का भवन जर्जर है। इसलिए उसे दूसरे भवन में शिफ्ट किया गया है। होर्डिंग्स और बैनर हटवाए गए अधौरा। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और आदर्श आचार संहित लागू होने के बाद अधौरा के प्रखंड व अंचल कार्यालय के पास लगे सरकारी योजनाओं के होर्डिंग्स और बाजार में राजनीतिक दलों के होर्डिंग्स-बैनर को प्रशासन ने मंगलवार को हटवाया। इस दौरान अफसरों के साथ पुलिस बल भी था। चुनाव को ले जांच अभियान शुरू की अधौरा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधौरा पुलिस ने मंगलवार को वाहन जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की डिक्...