भागलपुर, मई 28 -- कहलगांव प्रखंड के सभी पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लगाई गई तीन दिवसीय शिविर में दूसरे दिन 2016 लाभुकों का कार्ड बना है। लाभुकों को कार्ड मिला नहीं है। लाभुक आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड निकाल सकते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक अजय कुमार ने बताया कि 2016 लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बन जाने का रिपोर्ट आया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सभी पंचायतों में एक-एक जगह इसके लिए शिविर लगाया गया था। शिविर में कार्यपालक सहायक एवं पंचायत में कार्यरत कर्मी सहयोग में लगे हुए थे। शिविर 28 मई तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...