प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 9 -- प्रतापगढ़। परिषदीय स्कूलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के लिए ईसीसीई एजूकेटर पर के लिए चल रही नियुक्ति के लिए दूसरे दिन मंगलवार को बुलाए गए 500 के सापेक्ष 174 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चल रही काउंसिलिंग में सोमवार को भी 500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, इसके सापेक्ष 118 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई थी। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि बुधवार को भी काउंसिलिंग कराई जाएगी, इसके बाद काउंसिलिंग कराने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट निर्धारित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...