बागेश्वर, नवम्बर 29 -- बद्रीदत्त पाण्डे परिसर में आयोजित पुस्तक मेला आज भी सफलतापूर्वक जारी रहा। मेले के दूसरे दिन भी छात्र-छात्राओं में पुस्तकों को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों की उपयोगी पुस्तकें प्राप्त कीं। परिसर निदेशक डॉ. कमल किशोर ने बताया कि पुस्तक मेले के दूसरे दिन कुल 1513 पुस्तकों का वितरण किया गया। शैक्षणिक, प्रतियोगी परीक्षाओं तथा सामान्य ज्ञान से संबंधित पुस्तकों को लेकर छात्रों में खास रुचि रही। इस अवसर पर सह-समन्वयक डॉ. अखिलेश चौहान, चंदन गढ़िया, डॉ. पंकज दूबे सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने पुस्तक मेले को विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए उपयोगी बताते हुए इसे अध्ययन की संस्कृति को बढ़ावा देने वाला प्रयास कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...