कोटद्वार, मई 17 -- बलूनी पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित बलूनी कप अन्तर्विद्यालयी फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। दूसरे दिन की प्रतियोगिता का आरंभ सेनि. सैनिक जयवीर सिंह रावत ने किया। दिन के पहले मैच में बलूनी पब्लिक स्कूल ए ने एसजीआरआर लालपानी को 7-0, दूसरे मैच में बाल भारती पब्लिक स्कूल ने स्कालर्स एकेडमी को 3-0, तीसरे मैच में एसजीआरआर कोटद्वार ने बलूनी पब्लिक स्कूल सी को 2-0 से हराया। वहीं दिन के अंतिम मैच में आर पी पब्लिक स्कूल ने कृष जयंती स्कूल पर गोलों की बरसात करते हुए 15-0 से मुकाबले को अपने नाम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...