वाराणसी, मार्च 18 -- वाराणसी, हिन्दुस्तान टीम।आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर रविवार को भी शहर में नगर निगम, देहात क्षेत्रों में तहसील और ब्लॉक प्रशासन की ओर से राजनीतिक बैनर-पोस्टर हटवाये गये। शहर के भीतरी इलाकों से चुनावी व राजनीतिक सामग्रियां हटाई गईं। शहर के अंदर मोहल्लों में, गलियों में लगे बैनर-पोस्टर और जगह-जगह लगे झंडे हटवाये गये। देहात क्षेत्र में सांकेतिक बोर्ड के साथ ही चौराहे भी लगे पोस्टर हटवाये गये। बाजारों में लोगों के मकानों, दुकानों व रास्ते में लगीं चुनावी सामग्रियों को हटाया गया। रामनगर में प्रशासन ने सड़क व संकेतक पर लगे बैनर पोस्टर हटवाये। शाम होते-होते सड़कों से बैनर पोस्टर हटा दिये गए। अरसे बाद अयोध्या मैदान और चौक पर लगे दूरी संकेतक बोर्ड मूल स्वरूप में लौटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...