मेरठ, अक्टूबर 13 -- मवाना। मवाना क्षेत्र के गांव सठला में शनिवार को पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान करीब दस लाख रुपये के अवैध रूप से बनाए गए पटाखे बरामद किए थे। इस दौरान पूरे गांव में हड़कंप मच गया था। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वालों में अफरातफरी माहौल बना हुआ है। रविवार को दूसरे दिन भी गांव में छापेमारी की दहशत का माहौल बना रहा। जानकारी के अनुसार, लंबे समय से गांव सठला में कुछ लोग बिना अनुमति के अवैध रूप से पटाखों का निर्माण कर रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने शनिवार को छापा मारा और बड़ी मात्रा में तैयार व अधबने पटाखे बरामद किए। अचानक हुई इस कार्रवाई से अवैध कारोबार करने वाले लोग मौके से फरार हो गए और कई भूमिगत हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अवैध गोदामों पर निगरानी रखी जा रही है। इस संबंध में सीओ पंकज लवानिया ने...