मधेपुरा, नवम्बर 9 -- चौसा, निज संवाददाता। कोसी की सहायक नदी बलोरा घाट में शौच करने के दौरान बहे बच्चे का दूसरे दिन शनिवार को भी कोई सुराग नहीं मिल सका। एनडीआरफ की टीम और स्थानीय गोताखोर शनिवार को लापता बच्चे की तलाश करने में लगे रहे। लापता बच्चे का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिलने के कारण परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि मोरसंडा पंचायत के वार्ड 12 के अमनी टोला निवासी प्रकाश मुनी का पुत्र सौरभ कुमार (4) शुक्रवार को करीब साढ़े सात बजे गांव के कुछ बच्चों के साथ शौच करने के लिए कोसी की सहायक नदी के किनारे गया था। शौच करने के दौरान वह फिसल कर नदी में गिर पड़ा। नदी के गहरे पानी में जाने के बाद वह लापता हो गया। मौके पर मौजूद बच्चों का शोर सुनकर लोगों द्वारा प्रशाासन को इसकी सूचना दी गयी। प्रशासन की पहल पर स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की...