आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- आजमगढ़, संवाददाता। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में मंगलवार को दूसरे दिन भी ग्राम पंचायत सचिवों ने ब्लॉकों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद की। मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा। मेंहनगर संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले ब्लाक मुख्यालय पर दूसरे दिन मंगलवार को ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार के नेतृत्व में ग्राम पंचायत सचिवों ने बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ऑनलाइन हाजिरी का विरोध किया। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन बीडीओ रवि कुमार को सौंपा। ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि चार दिसंबर तक ब्लाक मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत सचिव काली पट्टी बांधकर विरोध करते ...