सीवान, जून 27 -- सिसवन। प्रखंड कर्मियों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर दूसरे दिन भी सांकेतिक हड़ताल पर रहे। वे लोग काला बिल्ला लगाकर काम किया। साथ ही प्रखंड मुख्यालय पर कर्मियों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया।कर्मियों ने बताया कि वे अपनी मांगों के समर्थन में यह कदम उठा रहे हैं और आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे। उनकी मांगों को लेकर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए और जल्द से जल्द समाधान निकालना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया तो वे और भी उग्र कदम उठाने को मजबूर होंगे। प्रखंड कर्मियों के इस प्रदर्शन से प्रखंड कार्यालय में कामकाज प्रभावित हुआ है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...