समस्तीपुर, दिसम्बर 16 -- मोहनपुर। मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी उत्तरी निवासी युवक की मौत के कारणों से पर्दा नहीं हट रहा है। पटोरी और मोहनपुर पुलिस इस मामले में सघन जांच का दावा कर रही है। लेकिन शव मिलने के दूसरे दिन भी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही है। उल्लेखनीय है कि डुमरी उत्तरी गांव निवासी संजय राय के पुत्र विपिन राय (26) का शव सितुआही चौर में मिला था। शव जिस स्थान पर मिला था, वह स्थान पटोरी थाना अंतर्गत पड़ता है। इसीलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए पटोरी पुलिस ने भेजा था। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को शव सौंप दिया गया। मंगलवार को स्थानीय गंगा घाट पर उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया। मृतक के परिजनों ने इस संबंध में थाने में आवेदन देकर मामले की जांच का अनुरोध किया है। आवेदन में किसी भी व्यक्ति पर आरोप नहीं लगाया गया है। लेकिन स्थानीय लोग ...