जमशेदपुर, मार्च 24 -- जमशेदपुर । प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना महोत्सव के तहत गोपाल मैदान में दूसरे दिन भी मेला का आयोजन किया गया। यहां लगे करीब 40 स्टॉल में जिला सहित आसपास के जिलों के लोग घूमने के उद्देश्य से पहुंचे। दूसरे दिन भी धूप होने के बावजूद मेल देखने के लिए लोग पहुंचे। उद्योग विभाग के सहयोग से यहां करीब 40 स्टाल लगाए गए हैं जिसमें से करीब 30 स्टॉल वैसे हैं जो ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने मेहनत के बल पर अपने उत्पाद तैयार कर रहे हैं और उसे बाजार में बेचने के लिए उतरे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...