जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर। मानसून के आने के दूसरे दिन भी पूर्वी सिंहभूम में सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गर्मी से तो राहत मिली लेकिन आने जाने में लोगों को काफी परेशानी हुई। अत्यावश्यक कार्य वाले ही लोग बाहर निकल सके। वहीं बाजार में काफी कम भीड़ देखी गई। यहां तक की अस्पताल में दिखने वाले मरीजों की संख्या भी एक तिहाई तक रह गई। मौसम विभाग का मानना है कि 21 जून तक बारिश होनी है लेकिन अगले दो-तीन दिन तक इतनी अधिक बारिश नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...