प्रयागराज, अप्रैल 20 -- महाकुम्भ मेला बसाने में प्रयोग किए गए टेंट, बांस और बल्ली सहित अन्य सामानों के अस्थायी गोदाम में शनिवार को लगी आग भले ही बुझा दी गई थी, लेकिन 24 घंटे बाद रविवार को भी मलबे से धुआं उठता रहा। दोपहर करीब दो बजे तक अग्निशमन विभाग ने चार फायर टेंडर, जेसीबी व पोकलैंड के साथ ऑपरेशन चलाया। आग पूरी तरह बुझाई गई। परेड मैदान के काली मार्ग पर अस्थायी गोदाम में लगी आग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। मलबे से दूसरे दिन रविवार की सुबह भी धुआं निकलता रहा। इसे देखते हुए सीएफओ डॉ. आरके पांडेय के नेतृत्व में फायर जवानों ने जेसीबी व पोकलैंड की मदद से मलबे को हटाकर थोड़ी भी चिंगारी दिखने पर फायर टेंडर से बुझाया। सीएफओ ने बताया कि आग को पूरी तरह काबू कर लिया गया है। दोपहर दो बजे तक ऑपरेशन चलाकर भी जांच की गई। पांच सदस्यीय टीम करेग...