दरभंगा, नवम्बर 8 -- बहेड़ी, एक संवाददाता। अटहर दक्षिणी पंचायत के बलांट गांव में कमला नदी में गुरुवार की सुबह डूबे किशोर की खोज शुक्रवार को भी जारी रही, लेकिन शाम तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। सीओ धनश्री बाला की मौजूदगी में दो नाव के सहारे एसडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन तलाशी अभियान चलाया। ग्रामीणों के सहयोग से करीब आधा किलोमीटर तक नदी से जलकुंभी हटाई गई, फिर भी वह बरामद नहीं हो सका। आशंका जताई जा रही थी कि नदी के जल में प्रवाह जारी रहने के कारण हो सकता है वह कहीं दूर तक बहकर चला गया होगा। विदित हो कि बुधवार की रात सामा प्रवाहित करने के दौरान स्थानीय रंजय राम के 14 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार देखा था कि सामा विसर्जन के समय खोंछ वाली कपड़ा में कुछ सिक्के रखकर विसर्जित किया गया था। बताया जाता है कि गुरुवार सुबह करीब छह बजे वह उन्हीं कपड़ों में र...