हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के चकसिंगार पंचायत रामपुर करारी बरारी गांव भुईया स्थान घाट पर छठ पूजा के दिन गंगा नदी में स्नान करने के दौरान 26 वर्षीय छोटू कुमार नाम का छात्र डूब गया। लेकिन शव बुधवार को दूसरे दिन भी नहीं मिल पाया। हाजीपुर एसडीआरएफ की टीम द्वारा गंगा नदी में करीब 15 किलोमीटर की दूरी में सर्च अभियान चलाया गया। देर शाम तक शव नहीं मिल पाया है। वहीं मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। दो दिनों से घर में चूल्हा भी नहीं जल पाया है। एसडीआरएफ की टीम एवं परिजन द्वारा शव ढूंढने का नदी में प्रयास किया जा रहा है। मालूम हो कि चकसिंगार पंचायत रामपुर करारी बरारी गांव निवासी छोटू कुमार की भाभी छठ पूजा की हुई थी। मंगलवार की अपराह्न में अर्घ्य देने के लिए भाभी एवं अन्य परिवार के लोगों के साथ रामपुर क...