औरंगाबाद, जुलाई 4 -- दाउदनगर सोन नदी के काली घाट पर सोन नदी में डूबे 73 वर्षीय वृद्ध का घटना के 24 घंटे बाद भी शव नहीं मिल पाया है। गुरुवार की शाम देर रात तक स्थानीय एवं नासरीगंज बिहटा के गोताखोर तलाश करते रहे लेकिन शव का पता नहीं चल पाया। शुक्रवार की सुबह पुनः गोताखोर खोज में लगे रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। दोपहर में तलाश करने गया से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। उसके दो नाव सोन नदी में तलाश करती रही, लेकिन डूबे बुजुर्ग का कोई पता नहीं चल पाया। गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे सोन नदी पार करते समय पुराना शहर वार्ड संख्या दो तकया पर मुहल्ला निवासी 73 वर्षीय वृद्ध बहादुर चौधरी सोन नदी में डूब गए थे। वह मछली पकड़ने का काम करते थे और घटना के समय नदी के दूसरी ओर से मछली मारकर अपने घर जाने के लिए वापस दाउदनगर काली घाट की ओर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शि...