अमरोहा, जुलाई 22 -- कोटेदारों की हड़ताल के चलते सोमवार को दूसरे दिन भी जिले की राशन की दुकानों पर वितरण ठप रहा। मांगों को लेकर कोटेदार पूर्व घोषणा के मुताबिक तीन दिन की हड़ताल पर हैं। जिले की 140 शहरी व 709 ग्रामीण समेत सभी 859 राशन की दुकानों पर ताले लटके देख कार्डधारक दूर से ही लौट गए। आपूर्ति विभाग ने 20 जुलाई से दस अगस्त तक मुफ्त राशन वितरण की तिथि जारी की है। इस बीच कोटेदारों की हड़ताल के चलते मुफ्त राशन वितरण पर संकट आ गया है। कोटेदारों ने सोमवार को दूसरे दिन भी राशन नहीं बांटा। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले कोटेदारों ने 20, 21 व 22 जुलाई तक हड़ताल की घोषणा की है। पूर्व घोषणा मुताबिक मांगों को लेकर रविवार को जिलेभर के कोटेदार हड़ताल पर रहे। इसके चलते जिले की राशन की दुकानों पर वितरण पूरी तरह ठप रहा। दुकानों पर ...