हल्द्वानी, जुलाई 5 -- हल्द्वानी। गौलापार खेड़ा निवासी भुवन चंद्र बृजवासी ने शनिवार को भी अपने परिवार के साथ बुद्ध पार्क में धरने में बैठे है। उनका आरोप है कि चार साल पहले गांव के एक व्यक्ति से खरीदी गई जमीन पर उसी व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर लिया है। जमीन के सभी दस्तावेज होने के बावजूद राजस्व विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई की गई तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। धरने में उनकी पत्नी गीता बृजवासी, बेटी भूमिका बृजवासी, भाई रमेश चंद्र बृजवासी, बहू कंचन बृजवासी और ताऊ जगदीश चंद्र बृजवासी भी शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...