अल्मोड़ा, जुलाई 1 -- जिला अस्पताल की लिफ्ट में सोमवार को तकनीकी खराबी आ गई थी। इस कारण लिफ्ट ने काम करना बंद कर दिया था। मंगलवार को भी लिफ्ट सही नहीं हो सकी। इस कारण मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। तीन से चार मंजिल का सफर मरीजों ने सीढ़ियों से ही तय किया। गंभीर मरीजों, बुजुर्गों, महिलाओं को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। गंभीर मरीज बमुश्किल सीढ़ियों की रैलिंग का सहारा लेकर अस्पताल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...