सीतापुर, सितम्बर 25 -- तंबौर। पिछले अगस्त माह का वेतन न मिलने से नाराज नगर पंचायत तंबौर अहमदाबाद के ठेका और संविदा कर्मियों द्वारा बीते मंगलवार से शुरू हुआ कामबंद सांकेतिक विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन बुधवार की दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान नाराज़ कर्मियों से अधिशाषी अधिकारी प्रदीप कुमार गौतम ने वार्ता की। और जल्द ही बकाया वेतन भुगतान करने का आश्वाशन दिया। अधिशाषी अधिकारी के आश्वाशन पर नाराज़ कर्मी माने और दोपहर बाद बंद कामकाज शुरू किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...