भदोही, नवम्बर 28 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के जीटी रोड लालानगर टोलप्लाजा के पास दूसरे दिन शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। पुलिस संग जेसीबी लगाकर पटरी पर सजी दुकानों को जमींदोज किया गया। उधर, दुकानदारों ने बिना नोटिस दिए कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुस विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग-19 स्थित लालानगर टोलप्लाजा के पास पटरी पर अवैध तरीके से दुकानें सजने के कारण आए दिन जाम लगने के साथ ही हादसा होता था। मामले को अफसरों ने गंभीरता से लिया था। उसके बाद गुरुवार को पुलिस संग पहुंचे अफसरों ने अतिक्रमण हटाने का काम किया था। इस बीच, दूसरे दिन शुक्रवार को भी अभियान चलाया गया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने राजमार्ग के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर गिरा दिया। पहले चरण में टोलप्लाजा के पास से अत...