फतेहपुर, जनवरी 14 -- खागा। नगर में लगातार दूसरे दिन भी अतिक्रमण संचालित किया गया। बुधवार को नगर पंचायत के अतिक्रमण रोधी दस्ते ने पुलिस बल की मौजूदगी में जीटी रोड में अतिक्रमण हटाया। पक्के निर्माण करने वालों को चेतावनी देते हुए इसे हटाने के लिए समय दिया गया है। जबकि फुटपाथ में मौजूद पथ विक्रेताओं एवं ठेले वालों को हटा दिया गया। अभियान से सड़क पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के बीच खलबली मची रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...