रिषिकेष, अगस्त 28 -- तीर्थनगरी में गणेश चतुर्थी का पर्व पर आस्था और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन गुरुवार को भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के घरों और पंडालों में गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना हुई। गणेश महोत्सव में श्रद्धालुओं ने जगह जगह भजन-कीर्तन भी किए। इसके चलते ऋषिनगरी में चहुंओर गणपति के जयकारों की गूंज सुनाई दी। गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन विभिन्न जगहों पर आयोजित गणेश महोत्सव और मंदिरों में श्रद्धालुओं ने गणेश पूजन किया। त्रिवेणी घाट पर गणेश चतुर्थी पर आयोजित महोत्सव में श्रद्धालुओं ने सुबह से ही पूजा-अर्चना की। दिन भर यह क्रम चलता रहा। वहां पूजा कर रहे पंडित भानू मिश्रा ने कहा कि गणेश चतुर्थी पर पूजा अर्चना करने वालों के कष्टों को भगवान गणेश हर लेते हैं। इस दौरान पूजा स्थल पर शाम के समय श्रद्धालुओं ने भजन क...