सोनभद्र, सितम्बर 16 -- ओबरा। ओबरा सी के मजदूरों और कोरिया की दुसान कंपनी के बीच गतिरोध दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। हजारों मजदूर कार्य ठप करके हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। शासन प्रशासन और ठेकेदार सबके सब मायूस दिखे। बकाया तीन माह की मजदूरी को लेकर सोमवार को हड़ताल पर जा चुके मजदूरों ने परियोजना का कार्य ठप कर दिया। गतिरोध बढता देख उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह ने परियोजना प्रशासन, दुसान, श्रम अधिकारी व ठेकेदारो संग बैठक कर हल निकालने का प्रयास किया, लेकिन वार्ता विफल हो गयी जिसके बाद दूसरे दिन भी कार्य ठप रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...