लातेहार, नवम्बर 12 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह में दूसरे दिन बुधवार को भी जविप्र की दुकानों में ई पॉश मशीन का सर्वर डाउन रहा। इस दिन भी कई कार्डधारियो को राशन वितरण नही हो पाया । उन्हें निराश होकर बिना राशन लिए घर लौटना पड़ा। लैम्पस जविप्र के डीलर मनोहर प्रसाद ने बताया कि सुबह सात बजे से दस बजे तक ई पॉश मशीन ठीक - ठाक रहता है। इसके बाद सर्वर डाउन हो जाता है। बता दे कि कई दिनों से ऐसा हो रहा है। खाद्य आपूर्ति विभाग के सांसद प्रतिनिधि दीपक तिवारी ने इस पर नाराजगी जताते हुए बताया कि कार्डधारियो को कई किलोमीटर दूर से राशन लेने के लिए जविप्र दुकानों पर आना पड़ता है, लेकिन ई पॉश मशीन का सर्वर को ठीक नही किये जाने से उन्हें बिना राशन के लौटना पड़ता है। दिन में कार्डधारियो को ई पॉश मशीन से राशन वितरण नही हो पा रहा है। उन्होने सरकार से जविप्र के ई...