लातेहार, नवम्बर 11 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के बभनडीह स्थित देवरी नदी के श्मशान घाट के पास से दूसरे दिन मंगलवार को भी धंधेबाजों के द्वारा अवैध बालू का खनन किया गया। कई ट्रैक्टरों से उक्त उत्खनित अवैध बालू को बरवाडीह और रेलवे कॉलोनी के रास्ते ले जाते देखा गया। सुबह में ज्यादातर बालू का अवैध खनन कर उसे ठिकाना लगाया जा रहा है। इस दिन भी उस नदी से बालू के अवैध खनन और ढुलाई पर रोक नहीं लगाई गई। उस घाट पर समिति के कड़ा रुख को देख धंधेबाज अब देवरी नदी श्मशान घाट पास से बालू का अवैध खनन करने में जुट गए हैं। इसे देखनेवाला कोई नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...