दरभंगा, मई 28 -- दरभंगा। जिले में मंगलवार को दूसरे दिन भी आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जगह-जगह शिविर लगाये गए। इस दौरान 25 हजार से अधिक कार्ड बनाए गए। खबर लिखे जाने तक शहरी क्षेत्र में 1781 कार्ड बनाए गए थे, जबकि सोमवार को पहले दिन केवल 657 लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए थे। कई प्रखंडों से भी कम संख्या में कार्ड बनाये जाने की जानकारी मिली थी। यह जानकारी मिलने के बाद डीएम राजीव रौशन ने सोमवार को ही शाम में बैठक बुलाकर संबंधित अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया था। काम की सुस्त रफ्तार के लिए उन्होंने कई अधिकारियों को चेतावनी भी दी थी। इसके बाद मंगलवार को काम में तेजी देखी गयी। राज्य स्तर पर दरभंगा जिले का आयुष्मान कार्ड निर्माण में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। जिले में सर्वाधिक कुशेश्वरस्थान 2499, दूसरा बेनीपुर 2089, तीसरा जाले 190...