लातेहार, दिसम्बर 7 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के ऐतिहासिक चपरी मेला देखने दूसरे दिन रविवार को लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेला में लोगों की इतनी भीड़ थी, चलना मुश्किल हो गया था। लोगों को लकठो आदि सामान खरीदने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं झूला और आर्केस्ट्रा आदि मनोरंजन कार्यक्रम का बच्चों सहित लोगो ने खूब लुत्फ उठाया। झुला में भी लोगो की भीड़ काफी थी। पहले दिन की अपेक्षा मेला में ज्यादा भीड़ रही। सुबह से लेकर रात तक मेला देखने के लिए जाते- आते लोगो का हुजूम देखते बन रही थी। वाहनों का तांता लगा रहा। तीन दिवसीय यह ऐतिहासिक मेला सोमवार को सम्पन्न हो जाएगा। पिछले साल की अपेक्षा इस वर्ष दुकानदारो के सामानों की ज्यादा बिक्री होने की बात कही जा रही है। मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...