मुरादाबाद, जून 8 -- ईद उल जुहा का त्योहार तीन दिन मनाया जाता है। रविवार को दूसरे दिन भी ईद की चहल-पहल और खुशियां जारी रही और कई जगह कुर्बानी का सिलसिला चला। ईद मिलने के लिए लोग अपने परिचित और रिश्तेदारों के घरों पर पहुंचे और ईद की बधाई दी। ईद उल जुहा का त्यौहार लगातार तीन दिन चलता है। शनिवार को त्यौहार शुरू हुआ और रविवार को दूसरे दिन भी ईद-उल-जुहा के त्यौहार की चहल-पहल और खुशी रही। जगह-जगह कुर्बानी का सिलसिला चला और लोगों ने एक दूसरे से ईद मिलकर शुभकामनाएं दीं। सपा विधायक नवाब जान के आवास पर रविवार की शाम तक लोगों का ईद मिलने का सिलसिला चलता रहा और विधायक ने अपने समर्थकों को ईद की मुबारकबाद दी। उधर शहर इमाम इमामुद्दीन, तहसील इमाम कारी अब्दुल मुईद,व्यापारी नेता वरिष्ठ उपाध्यक्ष व्यापार मंडल हाजी रईस खान बल्ले, फिल्म स्टार सरताज चंगेजी, भाज...